खरगोश दिखाते दिखाते मासूम छात्रा से करने लगा छेड़खानी



गाजियाबाद में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें मासूम छात्रा के साथ छेड़खानी की गई है जिसको देखकर जब पीड़िता की मां ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया पीड़िता की मां ने बताया है कि उसकी बेटी से खरगोश दिखाने के बहाने पड़ोसी युवक ने छेड़खानी की है जिसको देखकर उसने शोर मचा दिया ऐसे में आरोपी मौके से फरार हो गया मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में विजय नगर की एक कॉलोनी में पीड़िता का परिवार किराए से काफी समय से रह रहा है उसके पिता डेयरी संचालक हैं उनकी 5 साल की बेटी एलकेजी में पढ़ती है उसी मकान में एक 23 वर्षीय और किराएदार भी रहता है जो किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा है उसने अपने कमरे में  खरगोश पाल रखा है खरगोश दिखाने के बहाने आरोपी ने बच्ची को कमरे में बुला लिया मासूम बच्ची जब खरगोश के साथ खेलने लगी इसी बीच आरोपी ने मौका पाकर उससे के साथ छेड़खानी शुरू कर कर दी उसी समय इत्तेफाक से बच्ची की मां भी आ गई अपनी बच्ची के साथ उसको गंदी हरकत करता देख बच्ची की मां ने शोर मचा दिया शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया उसके बाद पीड़िता की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने धर पकड़ कर तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।