अपराधियों के बीच जेम्स ब्रांड के नाम से मशहूर एक कुख्यात बदमाश जिसने कई राज्यों में अपनी दहशत फैलाकरआम लोगों का जीना हराम कर रखा था कल आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया उसकी पहचान कृष्णा उर्फ जेम्स ब्रांड के रूप में हुई है द्वारका जिले की स्पेशल पुलिस ने उसे व उसके एक साथी को एक गांव से धर दबोचा है वह अपने सहयोगी उत्तम नगर निवासी विनोद उर्फ टोनी के साथ एक लूट की वारदात को अंजाम देने वाला था लेकिन इससे पहले पुलिस की सक्रियता से वह सलाखों के पीछे जा पहुंचा पुलिस ने दोनों से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है पुलिस के मुताबिक आरोपी कृष्णा राजस्थान के दौसा जिले का रहने वाला है उस पर हत्या हत्या के प्रयास लूट आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं बताते चलें कि अभी अगस्त में ही वह जेल से रिहा हुआ था वहीं आरोपी विनोद 1 साल पहले जेल से लिया हुआ था विनोद पर 15 मामले दर्ज है पुलिस की स्पेशल फोर्स ने मीडिया को बताया कि पुलिस काफी समय से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी इसी दौरान पुलिस को कुख्यात बदमाश जेम्स ब्रांड और विनोद सोनी के करौली गांव में होने की सूचना मिली टीम ने नाकेबंदी कर छुटपुट झड़प के बाद दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।
रिपोर्ट-रामजी पांडेय