अयोध्याधरती से जल और जीव को बचाने के लिए धरा को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा।अन्यथा आने वाली पीढ़ी से जल और जीव दोनो का सर्वनाश हो जाएगा यदि समय रहते हम नही चेते तो संसार से मानव जाति सहित सभी जीवों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा ये बाते सभापति सार्वजनिक उपक्रम उ. प्र. मा. रामचंद्र यादव ने लाला राम कुमार इंटर कालेज पटरंगा मंडी में स्वच्छ्ता अभियान और सेवा सप्ताह विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। बिधायक राम चन्द्र यादव ने जखौली ग्राम पंचायत के 28 कुपोषित और अति कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए जिला मंत्री राम प्रेस यादव की ओर से उपलभ्ध कराये गए (काजू बादाम और किशमिश) मेवा किट को भी वितरित किया। गोष्ठी को प्रधान राम प्रेस यादव, राजेश शर्मा और के. पी. यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आर. सी. यादव और आये हुए आगंतुको का आभार प्रधानाचार्य डॉ. के. के. यादव ने ब्यक्त किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह जिला मंत्री, देशराज रावत, अध्यापक बिजय कुमार शुक्ला, पंकज पाल, अम्बिका प्रसाद, और रक्षाराम यादव, निर्मल शर्मा,संतोष रावत, सहित सैकड़ों ग्रामीण और छात्र छात्राये उपस्थित थी।
जल और जीवन को बचाने के लिए धरती को प्लास्टिक मुक्त बनाना जरूरी
अयोध्याधरती से जल और जीव को बचाने के लिए धरा को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा।अन्यथा आने वाली पीढ़ी से जल और जीव दोनो का सर्वनाश हो जाएगा यदि समय रहते हम नही चेते तो संसार से मानव जाति सहित सभी जीवों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा ये बाते सभापति सार्वजनिक उपक्रम उ. प्र. मा. रामचंद्र यादव ने लाला राम कुमार इंटर कालेज पटरंगा मंडी में स्वच्छ्ता अभियान और सेवा सप्ताह विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। बिधायक राम चन्द्र यादव ने जखौली ग्राम पंचायत के 28 कुपोषित और अति कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए जिला मंत्री राम प्रेस यादव की ओर से उपलभ्ध कराये गए (काजू बादाम और किशमिश) मेवा किट को भी वितरित किया। गोष्ठी को प्रधान राम प्रेस यादव, राजेश शर्मा और के. पी. यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आर. सी. यादव और आये हुए आगंतुको का आभार प्रधानाचार्य डॉ. के. के. यादव ने ब्यक्त किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह जिला मंत्री, देशराज रावत, अध्यापक बिजय कुमार शुक्ला, पंकज पाल, अम्बिका प्रसाद, और रक्षाराम यादव, निर्मल शर्मा,संतोष रावत, सहित सैकड़ों ग्रामीण और छात्र छात्राये उपस्थित थी।