राजस्थान के मेहरों की ढाणी के प्रार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर द्वारा मरीजों को देखने के बदले ऑन ड्यूटी हॉस्पिटल में ही सरकारी दवाओं के पैसे लेने का मामला सामने आया है जिसका सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है इसकी सूचना मिलने के बाद जब इसके के बारे में आम आदमी पार्टी के जयपुर संभाग के मीडिया प्रभारी प्रकाश चन्द सैनी ने खुद हॉस्पिटल में जाकर हकीकत जानी तो उनके होश उड़ गये । सरकार की आंखों के समाने ही धड़ल्ले से डॉक्टर ऑन ड्यूटी अपना व्यापार कर रहे हैं और मरीजों से इलाज के नाम पर दूसरे के द्वारा अवैध वसूली करने लगे जब पी. के.सैनी को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने इस पर संज्ञान लिया और राजस्थान सरकार से इस पर कार्यवाही की मांग की।राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री तथा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट जी को भी मामले से अवगत कराया और जायज कार्यवाही की मांग की।
इस तरह से घपलों से आमजन के विश्वास सरकारी लोगों से उठता जा रहा है और लोगों को मजबूरन उनके चंगुल में फसना पड़ रहा है।सैनी ने बताया कि राज्य में फैले इस जंगलराज में भोली भाली जनता के साथ ये सरासर धोखा हो रहा है और सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।