एंटी करप्शन पोर्टल पर मिली भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायतों पर जल्द होगी कार्यवाही

मुख्यमंत्री के एंटी करप्शन पोर्टल पर मिल रही लगातार शिकायतों के आधार पर भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व अधिकारियों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है तैयार रिपोर्ट जल्द ही अधिकारियों की ओर से शासन के पास भेज दी जाएगी इसके बाद कार्यवाही होने की संभावना है बताते चलें कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों की शिकायत के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर एंटी करप्शन पोर्टल संचालित किया जा रहा है जिसमें जल विद्युत जिला प्रशासन सिंचाई वन विभाग के अलावा प्राधिकरण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं मिल रही शिकायतों के अनुसार लखनऊ मुख्यालय की ओर से एक सूची भेजी गई है इसमें कोर्ट के जरिए शिकायत नंबर दिए गए हैं ।



अब उसको रुको पोर्टल पर दिए गए नंबर से मिलान कराकर यह देखा जा रहा है कि किस अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत है इसके बाद उसकी पूरी फाइल तैयार की जाएगी इसमें कर्मचारी व अधिकारी की नियुक्ति से लेकर अब तक जितने कार्य उसने किए हैं उसकी क्या प्रगति रिपोर्ट रही है उसकी दिनचर्या में आमजन के साथ उनका आचरण कैसा रहा है अब तक कितने आरोप लगे हैं क्या-क्या जांच हुई है इसकी पूरी रिपोर्ट के साथ वर्तमान में पोर्टल पर मिली शिकायत की पूरी जांच करा कर शासन को भेजी जाएगी इसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा यह जांच प्राधिकरण में नियुक्त आला अधिकारियों की ओर से की जा रही है जल्दी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी इसके बाद भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी