वाशिंगटन निजता उल्लंघन में फेसबुक के बाद अब गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब पर भी जुर्माना लगाया गया है अमेरिका नियामक यूट्यूब पर $200000000 करीब 14 सौ करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है या कार्रवाई बच्चों के निजता उल्लंघन के मामले में की गई है बच्चों की निजता से जुड़े किसी मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना माना जा रहा है अमेरिकी उपभोक्ता सुरक्षा एजेंसी फेडरल ट्रेड कमीशन ने यूट्यूब पर लगे आरोपों का निपटारा करते हुए यह जुर्माना लगाया है इस पर अभी अमेरिका के न्याय विभाग की मुहर लगनी बाकी है बच्चों की निष्ठा से जुड़े हुए मामले में एफटीसी ने इसी साल सोशल वीडियो सेटिंग टिक टॉक के मालिकों पर रिकॉर्ड सत्ता $100000 करीब ₹400000000 का जुर्माना लगाया था बच्चों की निजता के करीब 20 हिमायती समूहों ने पिछले साल एचटीसी में यूट्यूब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी इस मामले में जुड़े गैर-लाभकारी समूह कमर सेल्फी चाइल्डहुड के कार्यकारी अधिकारी जोश गोली ने कहा यूट्यूब ने बच्चों के नेता संबंधी कानून को नजरअंदाज करते हुए अवैध रूप से डाटा एकत्रित किया है और भारी मुनाफा कमाया है बताते चलें कि एसटीसी ने जुलाई में फेसबुक पर ₹5000 का जुर्माना लगाया था