हरियाणा में किसी भी पल बज सकती है विधान सभा चुनाव की रणभेरी




हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अंदर खाने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जिसमे से कुछ ने खुलकर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है वहीं कुछ पार्टियों में अभी भी माथापच्ची जारी है लेकिन चुनाव विभाग की तरफ से अभी कोई भी तारीख फाइनल नहीं होने से नेताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है लेकिन आपको बताते चलें कि जल्द ही हरियाणा में चुनाव की रणभेरी बज सकती है चुनाव आयोग को केंद्रीय चुनाव आयोग के इशारे का इंतजार है निर्वाचन आयोग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है  जिसमे हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक चरण में ही चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है केंद्रीय चुनाव आयोग 23 सितंबर को चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है एक बात और कर्मचारियों के आचरण पर अब इस बार इतनी बारीकी से नजर रखी जाएगी कि उन्हें यह पता ही नहीं होगा कि उनपर कोई भी निगाह रख रहा है पर्यवेक्षक की रिपोर्ट भी पूरी तरीके से गोपनीय होगी इसे विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी को भेजा जाएगा संयुक्त मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह व्यवस्था की जा रही है जिससे विभाग निष्पक्ष चुनाव के लिए कोई कसर ना छोड़े बताते चलें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए इंतजार की घड़ियां नेताओं के लिए लंबी होती जा रही है पिछले 1 सप्ताह से कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आज कल में किसी भी समय घोषित हो सकते हैं लेकिन अभी तक चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है अब संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय चुनाव आयोग 23 सितंबर को चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है राज्य निर्वाचन विभाग की विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है बस निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को अभी तक केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से इशारा मिलने की देर है।