ऐप के जरिए ग्रामीण स्वच्छता मिशन कार्यक्रम की होगी रैंकिंग



राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण के अंतर्गत समस्त ग्रामों में स्वच्छता कार्यक्रम को प्रमुखता के साथ संचालित करने के उद्देश्य से वर्तमान में सरकार के द्वारा एसएसजी 2019 अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ऐप के माध्यम से ग्रामीणों में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम की रैंकिंग की मैपिंग की जा रही है। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जनपद की रैंकिंग प्रदेश नहीं पूरे देश में अच्छी बन सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के द्वारा ग्राम चांगली, राजापुर कला तथा जमालपुर में पहुंचकर कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण करते हुए इस संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए और उनके द्वारा सभी ग्रामीणों का आह्वान किया गया कि सभी ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ते हुए अधिक से अधिक रैंकिंग बढ़ाने के लिए ऐप का प्रयोग करते हुए अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।