चाय की दुकान का प्यार पहुंचा थाने




दिल्ली में चाय की एक छोटी सी दुकान पर हुई दोस्ती और चाय पिलाते पिलाते हुआ प्यार इसके बाद शुरू हुआ सपनों का दौर हालांकि दोनों ने प्यार को परवान चढ़ाते हुए जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाकर शादी कर ली और साथ-साथ रहने लगे उसी दरमियान पत्नी को पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है फिर क्या था दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं की तकरार शुरू होने लगी और मामला जल्दी ही थाने तक पहुंच गया जहां पर पुलिस वालों ने दोनों को समझा कर मामला रफा-दफा कर दिया इसके बाद  नाखुश महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दे दिए लेकिन तभी से उसका पति फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है लेकिन उसका पति गधे के सर से गायब हुए  सींघ की तरह गायब हो गया पुलिस उसके ठिकानों की पूछताछ में जुटी हुई है बताते चलें कि यहां 38 वर्षीय महिला निहार बिहार में रहती है महिला पहले से ही शादीशुदा थी और घरेलू कलह के चलते अपने पहले पति को छोड़ चुकी थी और इलाके में एक छोटी सी चाय की दुकान लगा कर अपना जीवन यापन कर रही थी करीब 10 साल पहले उसकी चाय की दुकान पर एक युवक आया दोस्ती हुई और प्यार प्यार शादी में बदल गया इसके बाद शादी के बाद महिला को पता चला कि उसका पति भी पहले से शादीशुदा है बस यहीं से दोनों के बीच में नोकझोंक होने लगी और मामला इतना बढ़ा कि थाने और कोर्ट तक पहुंच गया