नोएडा के मामूरा में सरकार के प्लास्टिक बैन के निर्णय के समर्थन में उतरे दुकानदार



उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में प्लास्टिक पॉलिथीन थर्माकोल से बनी सभी प्रकार की सामग्री को प्रतिबंधित करने के बाद अब नोएडा स्थित मामूरा में दुकानदार भी सरकार के समर्थन में खड़े दिखाई देने लगे है जिसके तहत नोएडा के ममुरा के एक नम्बर गली हांथी वाला मन्दिर के नजदीक चिराग जनरल स्टोर पर बाकायदा बोर्ड लगाकर लोगो से पन्नी न मांगने और सामान लेने के लिए घर से थैला और बैग लाने की अपील  की है  बताते चलें कि  प्रदेश में 2 अक्टूबर 2018 से प्लास्टिक थर्माकोल से बनी सामग्री पर पूरी तरीके से बेन हो चुकी है और  सरकार ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया हैं जिससे शहर में कहीं पर भी प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ शिकायत की जा सके  प्रशासन की ओर से जारी किए गए इस टोल फ्री नंबर  180018030 12 90 120 2791 418  पर प्लास्टिक और पॉलिथीन प्रयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति की शिकायत की जा सकती है ।






प्रशासन तुरंत ही उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही  करेगा मिली सूचना के आधार पर प्रशासन ने जगह-जगह छापेमारी भी शुरू कर दी है राज्य के लगभग सभी जिलों में प्लास्टिक और पॉलिथीन की धरपकड़ जारी है तारीफ़ की बात यह है की सरकार के इस अभियान में जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है यहां तक कि दुकानदारों ने  अपनी-अपनी दुकानों पर भी बोर्ड लगा कर  जनता से  पन्नी में सामान ना मांगने की अपील की है और घर से थैला लाने के लिए निवेदन किया है मतलब साफ है कि अब राज्य में प्लास्टिक पॉलीथिन के प्रयोग न करने के सरकार का आदेश जनता में एक आंदोलन का रूप लेने लगा है जो वाकई काबिले तारीफ है।