बिजली विभाग में नौकरी के दौरान पीके गर्ग ने सभी तरीकों से दौलत कमा कर जो संपत्ति बनाई थी आखिर वही संपत्ति जीवन के अंतिम पड़ाव पर मौत की वजह बन गई ।मानसिकता तौर पर विकलांग अपने बेटे की शादी के बाद घर आई बहू ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर किराए के बदमाशों से अपने सास ससुर की हत्या करवा दी बताते चलें कि गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले बिजली कर्मी पीके गर्ग का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है जिनके खिलाफ युवावस्था में गाजियाबाद में हत्या का एक का केस भी दर्ज हुआ था जिसमें वह बाइज्जत बरी हो गए थे बिजली विभाग में नौकरी मिलने के बाद पीके गर्ग की शादी हो गई दो बेटियों का जन्म होने के बाद एक डांसर से नजदीकियों के कारण पत्नी ने तलाक दे दिया लेकिन पीके गर्ग का तलाक होने के बाद उसने डांसर के साथ शादी कर ली जिससे एक बेटे का जन्म हुआ लेकिन वह बेटा मानसिक तौर पर काफी कमजोर था जिसके चलते पीके गर्ग ने हापुड़ के एक- अस्पताल से बच्चा गोद ले लिया था वंश आगे बढ़ाने के लिए अपने बेटे विश्वजीत की शादी पूर्वांचल के चंदौली निवासी अनीता से कर दी थी जसकी प्रेम नामक युवक से गहरी मित्रता थी खास बात यह रही कि वह युवक बिजली कर्मचारी के यहां काम कर रहा था ।
जिसकी जानकारी मिलने के बाद बिजली कर्मचारी ने उसे नौकरी से निकाल दिया उसने टोल प्लाजा पर जाकर नौकरी शुरू कर दी लेकिन उनका अनीता से नाजायज संबंध खत्म नहीं हुआ और उसने मानसिक तौर पर कमजोर पति का फायदा उठाकर सारी जमीन जायदाद हथियाने के लालच से अनीता से अपने प्रेमी के साथ बुजुर्ग सास-ससुर को ठिकाने लगाने की साजिश तैयार कर ली जिसके तहत अनीता ने अपने चाहने वाले प्रेमी के साथ मिलकर मेरठ के शातिर अपराधियों को उनकी मौत की सुपारी दे दी और बदमाशों ने सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारी और उनकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया इस तरह से गढ़मुक्तेश्वर में नवाब साहब के नाम से मशहूर बिजली कर्मी पीके गर्ग अपनी पत्नी के साथ काल के गाल में समा गए