ठगी है तेरे रूप निराले जाने तू किसको ठग डाले अभी कुछ समय पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर 81 साल के बुजुर्ग का भेष बनाकर विदेश जा रहे एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा था उसके बाद उसे पूछताछ जारी थी पूछताछ में उसने जो खुलासा किया वह काफी चौकाने वाला था उसमें कई और चेहरे भी निकल कर सामने आए जिन्होंने युवक मेकअप करके 81 साल का बुजुर्ग बनाने में मदद की थी आरोपी की पहचान रोहिणी निवासी शमशेर सिंह उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है वह मेकअप के लिए युवा से ₹30000 लेता था
पुलिस जांच में पता चला है कि वह विदेश जाने वाले कई विमान यात्रियों का हुलिया बदलकर उन्हें भेज चुका है इसकी जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस का दिमाग घूम गया और दिल्ली पुलिस अब उसके द्वारा मेकअप करवाने वाले अन्य यात्रियों की भी जानकारी जुटा रही है वहीं मामले में आरोपी की तलाश के लिए 12 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई है जो छानबीन कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार कोशिश में लगी है बताते चलें कि गुजरात अहमदाबाद निवासी जयेश ने मेकअप करा कर अपनी दाढ़ी और बाल सफेद करा लिए थे और वह 81 वर्ष का अमरीक सिंह बनकर न्यूयॉर्क जाने की फिराक में लगा हुआ था तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पहचान लिया और पुलिस के हवाले कर दिया पूछताछ में पता चला है कि ट्रैवल एजेंट ने बुजुर्ग के फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भिजवाने के लिए जयेश पटेल से लाखों रुपए लिए थे पूछताछ में जयेश पटेल ने बताया कि उसने पटेल नगर में एक मेकअप आर्टिस्ट से मैकब करवाया गया था इसके लिए उसे ₹30000 दिए गए थे मैकब जल्द खराब ना हो इसके लिए विशेष सामग्री का प्रयोग किया जाता था पूछताछ में जानकारी मिली है कि आरोपित अलग-अलग एजेंट के कहने पर अब तक विदेश जाने वाले दर्जनों यात्रियों का मेकअप कर चुका है जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल है फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है