नोएडा के सेक्टर 74 स्थित पार्क बना डेनमार्क


पक्षियों की चहचहाहट एवं भरपूर हरियाली ने नोएडा के सेक्टर 74 के पार्क को डेनमार्क बनाया। भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि ढाई साल पहले कोई यहां सोच भी नहीं सकता था कि  यह जगह इतनी खूबसूरत बन जाएगी। यहां आपको हरियाली स्वच्छ हवा एवं शीतलता प्रचुरता में मिलेगी साथ में एक्सरसाइज करने के लिए ओपन जिम एवं प्रदूषण रहित वातावरण जो आपको सुकून भरा पल देंगे। आप परेशानी समस्याएं भूल जाएंगे एवं बीमारियां छूमंतर हो जाएंगी। शैलेंद्र ने बताया कि पिछले 15 अगस्त में प्लांटेशन कराने के बाद यहां हरियाली बहुत तेजी से विकसित हुई है। पिछले साल प्लांटेशन का कुछ असामाजिक तत्वों ने विरोध किया था जिसे यहां के लोग महिलाओं एवं बच्चों ने डटकर विरोध किया। जिससे वो भाग खड़े हुए। उन बदमाशों के भागने के बाद लोगो ने मिलकर प्लांटेशन किया और संकल्प लिया कि इस पार्क को सुरक्षित रखेंगे और पेड़ पौधों को बढ़ने में मदद करेंगे। पहले इस पार्क में बिल्डर ने अतिक्रमण कर रखा था। हम लोगों ने इसे हटाने में, जान की परवाह किए बिना एड़ी चोटी एक कर दी। प्रशासन और अथॉरिटी ने इस कार्य में भरपूर मदद की। इन कार्यों के लिए भारत जागरूक नागरिक संगठन को उद्यान विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसका परिणाम है कि आज यह पार्क नोएडा के एक खूबसूरत पार्कों में से एक है । यहां पर दूर-दूर से लोग हरियाली एवं स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आते हैं। अब इस पार्क में विभिन्न प्रजाति के पक्षियों आने लगी हैं जो पार्क की खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है।
अभी इस पार्क का विकास हो रहा है अब कुछ काम शेष रह गए हैं जैसे , फुटपाथ बाउंड्री वॉल डस्टबिन लाइट इत्यादि। उम्मीद है कि प्राधिकरण के अधिकारी शीघ्र इन कामों को पूरा करेंगे जिससे कि या पार्क नोएडा में एक मिसाल बन कर रहे।
शैलेंद्र वर्णवाल
 अध्यक्ष
भारत जागृत नागरिक संगठन