चौकी प्रभारी की ईमानदारी और सक्रियता से मिले ₹61000 और कीमती सामान


गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र मैं एक आरपीएफ के एक दरोगा का बैग एक टैंपू में छूट गया था जिसकी सूचना आरपीएस दरोगा ने 100 नंबर पुलिस को दी गई कहा गया कि मैं  आरपीएफ  दरोगा  बोल रहा हूं मेरा बैग  एक टेंपो में छूट गया है  जिसके अंदर  मेरे  कुछ पैसे (61.000 रु) और मेरी चेक बुक व जरूरी कागजात है 100 नंबर  पुलिस ने इस मामले की सूचना उसी क्षेत्र के थाना सिहानी गेट के चौकी सिहानी चुंगी प्रभारी प्रजंत त्यागी को दी गई चौकी प्रभारी ने सख्ती दिखाते हुए उसी समय तुरंत उस टंपू को ढूंढा और फिर कुछ ही देर में टंपू को ढूंढ निकाला फिर चौकी प्रभारी ने टेंपो में तलाशी ली  तो आरपीएस के दरोगा का बैग्स टेंपो में मिल गया और बैग में मौजूद रुपए अन्य कागजात चेक किए सब  चीज बैग के अंदर सही सलामत मिली और फिर चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना तुरंत थाना सिहानी गेट को दी और उसके बाद आरपीएस के दरोगा को भी दी गई और उन्हें कहा गया कि आपका बैग सही सलामत मिल गया है आप आकर ले जा सकते हो आरपीएफ दरोगा ने चौकी प्रभारी को तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहां की यह बहुत ही सराहनीय कार्य है ।
रिपोर्टर खोड़ा