अवैध हथियारों का शौक बदमाशों को और अधिक क्रूर बनाता जा रहा है लेकिन हथियार तस्कर को इन चीजों से क्या मतलब होने दो बस पैसे कमाने की लत लगी पड़ी है बताते चलें कि दिल्ली की स्पेशल टीम ने एक ऐसे ही हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जो बदमाशों को सस्ते दामों पर आधुनिक हथियार बेंचता था आरोपी ने इस साल में अब तक लगभग दो दर्जन हथियार बेंच दिए है उसके पास से पुलिस ने5 आधुनिक पिस्टल और सैकड़ों जिंदा कारतूस बरामद किए है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को सूचना मिली कि यूपी के मेरठ व आसपास के एरिया में हथियारों को बेचने वाला व्यक्ति गढ़मुक्तेश्वर निवासी एक बदमाश हथियारों की खेप लेकर आने वाला है उसे आगे जाकर हथियारों की डिलीवरी देनी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल बोर्ड के पास कुमार को गिरफ्तार कर लिया उसने पूछताछ में बताया कि वह 5 सालों से इस धंधे में लिप्त है और वह यूपी के प्रदीप से हथियार 10000 में खरीदता था और उसको 15000 या 20000 में आगे जाकर बेंच देता था 32 बोर का कारतूस ₹200 मे और 315 बोर का कारतूस डेढ़ ₹100 में बेचता था उसने कबूल किया है कि इस साल उसने लगभग 20 पिस्टल व 1000 कारतूस अपराधियों को भेज चुका है उसने बताया कि यह काम वह पैसे कमाने के लिए कर रहा है
हथियार तस्कर गिरफ्तार पांच पिस्टल और 500 कारतूस बरामद
अवैध हथियारों का शौक बदमाशों को और अधिक क्रूर बनाता जा रहा है लेकिन हथियार तस्कर को इन चीजों से क्या मतलब होने दो बस पैसे कमाने की लत लगी पड़ी है बताते चलें कि दिल्ली की स्पेशल टीम ने एक ऐसे ही हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जो बदमाशों को सस्ते दामों पर आधुनिक हथियार बेंचता था आरोपी ने इस साल में अब तक लगभग दो दर्जन हथियार बेंच दिए है उसके पास से पुलिस ने5 आधुनिक पिस्टल और सैकड़ों जिंदा कारतूस बरामद किए है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को सूचना मिली कि यूपी के मेरठ व आसपास के एरिया में हथियारों को बेचने वाला व्यक्ति गढ़मुक्तेश्वर निवासी एक बदमाश हथियारों की खेप लेकर आने वाला है उसे आगे जाकर हथियारों की डिलीवरी देनी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल बोर्ड के पास कुमार को गिरफ्तार कर लिया उसने पूछताछ में बताया कि वह 5 सालों से इस धंधे में लिप्त है और वह यूपी के प्रदीप से हथियार 10000 में खरीदता था और उसको 15000 या 20000 में आगे जाकर बेंच देता था 32 बोर का कारतूस ₹200 मे और 315 बोर का कारतूस डेढ़ ₹100 में बेचता था उसने कबूल किया है कि इस साल उसने लगभग 20 पिस्टल व 1000 कारतूस अपराधियों को भेज चुका है उसने बताया कि यह काम वह पैसे कमाने के लिए कर रहा है