दिल्ली में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगे 50 लाख

दिल्ली में ठगी का धंधा जोरों पर है जिसमें एक सोना व्यापारी से ठगों ने आयकर अधिकारी बनकर ₹5000000 का सोना और हीरा ठगने का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट में रहने वाले पीड़ित सोने व हीरे का व्यापार करते हैं और ऑनलाइन ऑर्डर लेकर गहने तैयार करवाते हैं  पुलिस ने बताया कि ग्रेटर कैलाश निवासी देव कुमार दास गीता कॉलोनी में अपनी फैमिली के साथ बरसों से रहते हैं और 26 अगस्त को उनके पास ग्रेटर कैलाश स्थित मुल्तानी ज्वेलर्स के यहां फोन आया और गहने बनाने का ऑर्डर देने की बात की गई जिसके बाद ज्वेलर्स ने गहने तैयार कर ऑर्डर देने के लिए जा रहे थे उसी समय देव एम ब्लॉक मार्केट की एक दुकान पर रुक कर चाय पीने लगे तभी एक युवक ने कुछ दूरी पर खड़े युवक को बुलाकर उसे आयकर अधिकारी बताया जिसके बाद उन दोनों युवकों ने अपने आप को आयकर अधिकारी कहकर बैंक चेक करने की जबरदस्ती करने लगे जब बैग में सोने के आभूषण दिखे तो उन्होंने कहा कि जिस ने समान का ऑर्डर किया है उसको बुला कर लाओ और बैग को जबरदस्ती अपने पास रख लिया कुछ देर बाद जब तक सोना व्यापारीदूसरे साथियों को बुलाकर लाया और अपने परिवार को इस बात की सूचना दी तब तक वह वहां से रफूचक्कर हो गए थे इस तरीके से एक सीधे-साधे व्यापारी से ठगी की गई