जब लालच सर चढ़कर बोलने लगता है तो इंसान कोई भी गलत कदम उठाने से नहीं चूकता जिस कारण से वह अपने और अपने परिवार के लिए मुसीबतें खड़ी कर देता है वह अपने छोटे से लालच यह ध्यान भी नहीं रहता कि वह जो काम कर रहा है वह उसके लिए और देश के लिए कितना नुकसान दे है मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के कटघर में पुलिस ने मियां कॉलोनी में एक नकली नोट छापने के धंधे का पर्दाफाश किया है जिसमें 5 लोग युवकों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस के अनुसार मियां कॉलोनी में एक घर में पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर छापा मारा तो उस घर में ₹65000 सौ सौ के नकली नोट मिले वहीं पुलिस को 808 निर्मित नोट भी बरामद किए और उसके साथ एक कलर प्रिंटर, कटर,आदि नकली नोट बनाने का सामान भी मिला पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह कलर प्रिंटर से फोटो स्टेट करके नकली नोट तैयार करता था और फिर अपने साथियों की मदद से उसे मार्केट में चलाता था आरोपी ने बताया कि वह फोटोस्टेट ऐसे कागज पर करता था कि असली और नकली में बहुत कम अंतर दिखता था लेकिन वह यह भूल गया की बुरे काम का बुरा नतीजा ही होता है और एक ना एक दिन वह पकड़ा ही जाता है पुलिस के अनुसार नोट बनाने के इस गोरखधंधे में पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं जिसमें मोहम्मद उस्मान ,शहजाद ,आलिम, दानिश ,मोहम्मद आमिर आज लोग शामिल हैं