सीआईएसएफ में 914 पद कांस्टेबल की भर्ती अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2019




केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की ।
अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2019 है।
कुल :रिक्तियां 914 पद
रिक्तियों: का विवरण कुक 350 ,मोची 13, नाई 109 ,वासर मैन 133 ,बढ़ाई 14, स्वीपर 270, पेंटर 6, मैसन 5 ,प्लंबर 4 ,माली 4 ,इसके अलावा इलेक्ट्रिशियन के लिए 3 पद और बैकलॉग रिक्तियों के तहत मोची 101 तथा नई 202 पद।
योग्यता :-किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या उसके समकक्ष
योग्यता :-स्किल्ड ट्रेड्स यानी नई बूट में कर कुक बढ़ई इलेक्ट्रीशियन मेसन, माली, पेंटर ,प्लंबर और वासर मैन के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अनस्किल्ड :-ट्रेड से के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या अकुशल ट्रेड के लिए समकक्ष
आयु सीमा :-18 से 23 वर्ष
चयन :--उम्मीदवार का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट लिखित परीक्षा एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा
आवेदन :-योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में संबंधित सीआईएसएफ क्षेत्रीय कार्यालय को अपना आवेदन भेज सकते हैं इससे संबंधित अधिक जानकारी के  सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisfrectt.in से प्राप्त कर सकते हैं।