32 वर्षीय युवक बना 81 साल का बुड्ढा जाने कैसे


न्यूयॉर्क जाने की कोशिश कर रहे एक 32 साल के युवक ने अपना गेटअप 81 साल के बूढ़े व्यक्ति का बना लिया जिसको एयरपोर्ट पर ही सीआईएसफ ने धर दबोचा उसने अपने बाल और दाढ़ी मूछें सब सफेद रंग की कर ली थी खास बात यह है कि उसने इमीग्रेशन की आंखों में धूल झोंक कर क्लीयरेंस भी ले लिया था लेकिन सीआईएसएफ से बच नहीं सका सीआईएसफ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया सीआईएसफ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम जयेश पटेल है वह 32 साल का एक युवा है जो अहमदाबाद का रहने वाला है वह युवक 81 साल के बूढ़े का वेश बनाकर अमरीक सिंह के नाम पर न्यूयॉर्क जा रहा था उसने खुद को बूढ़ा दिखाने के लिए जीरो नंबर का चश्मा भी पहन रखा था वह व्हीलचेयर पर था जिसको फाइनल सुरक्षा जांच के लिए जब सीआईएसएफ के राजगीर से उन्हें बोला तो उसने उठने से इंकार कर दिया वह आंखे मिलाकर बात नहीं कर रहा था ऐसे में सीआईएसएफ को उस पर शक  हुआ उसका पासपोर्ट देखा तो उसमें डेट ऑफ बर्थ 1 फरवरी 1981 साल का हो चुका था लेकिन उसकी स्किन उसकी उसके बूढ़े होने की गवाही नहीं दे रही थी शक होने पर उसने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया उसने बताया कि वह 32 साल का है और किसी दूसरे शख्स के पासपोर्ट पर अमेरिका जाने की फिराक में था उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है