23 सितंबर 2019 आज का दैनिक राशिफल अब सितारे बोलते हैं







मेष -इस राशि वाले आज के दिन अपने दुश्मनों को ना तो कमजोर समझे और ना ही उन पर भरोसा करें किसी महिला के कारण आपकी परेशानी बढ़ सकती है भागदौड़ रहेगी लेकिन रिजल्ट अच्छा मिलेगा।

वृष-इस राशि वालों के लिए आज का दिन सितारा धन लाभ तथा कारोबारी कामों के लिए अच्छा है लेकिन आपको किसी पर भी अत्यधिक भरोसा नहीं करना चाहिए कारोबार में लाभ होगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मिथुन -इस राशि वाले लोग आज के दिन उत्साह हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ करने की ताकत बनाए रखेंगे थोड़ी खिंचा तान के बाद सभी काम चल निकलेंगे।

कर्क-इस राशि वाले आज के दिन अपने आपको थोड़ा कंफर्टेबल महसूस करेंगे लेकिन आमतौर पर यह समय थोड़ा उलझन का रह सकता है इसलिए हर फैसला सोच-समझकर करें।

सिंह- इस राशि वालों के लिए आज के दिन भागदौड़ आपको पॉजिटिव रिजल्ट देने वाली है विरोधी परास्त होंगे प्लानिंग से काम करने पर आपको फायदा मिलेगा।

कन्या -इस राशि वालों के लिए आज का दिन सरकारी कामों में सफलता मिलने का योग है मगर थोड़ी समस्या अपना सर उठा सकती हैं प्लानिंग से काम ले सफलता मिलेगी।

तुला -आज के दिन आपको राजकीय कामों में सफलता मिलेगी कामकाजी फ्रंट पर स्थिति मजबूत होने के कारण आपके सभी काम चल निकलेंगे।

वृश्चिक-इस  राशि वालों के लिए आज के दिन कामयाबी मिलने के संकेत हैं सरकारी और गैर सरकारी सभी कामों में विजय मिलेगी अधिकारी आप पर मेहरबान रहेंगे जिस कारण से बिगड़े हुए काम भी बन सकते हैं।

धनु- इस राशि वालों के लिए आज के दिन सितारा स्वास्थ्य की दृष्टि से थोड़ा ढीला ढाला रहने वाला है कारोबारी फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी लेकिन हर काम को सोच विचार कर ही करना उचित रहेगा।

मकर -इस राशि वालों के लिए आज का दिन विरोधियों पर नजर रखने का है क्योंकि आपकी जरा से भी सावधानी हटी दुर्घटना घटी स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन बेहतर रहने वाला है।

कुंभ -इस राशि वालों के लिए आज के दिन अपने दुश्मनों से सतर्क रहने का है क्योंकि दुश्मनों के उभरने से आप किसी झमेले में फंस सकते हैं स्वास्थ्य की दृष्टि से आज सितारा आपके पक्ष में है।

मीन-इस राशि इस राशि वालों के लिए आज का दिन प्रॉपर्टी के कामों में फायदा देने वाला है लेकिन हर डील को सोच-समझकर करें नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन बेहतर रहने वाला है।