नोएडा के सेक्टर 22 में निर्विरोध जीता प्रदीप बोहरा पैनल





नोएडा के सेक्टर 22 स्थित एच ब्लॉक में रविवार को हुए आरडब्ल्यूए के चुनाव में कोई विपक्षी पार्टी का खड़ा ना होने के कारण प्रदीप बोहरा पैनल निर्विरोध चुनाव जीत गया जिसके बाद चुनाव अधिकारी विकास बंसल और सुरेश उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि 17 सितंबर तक सिर्फ एक ही पैनल ने नामांकन भरा था जिस कारण वह पैनल जीत गया वैसे तो  वोहरा पैनल की जीत पहले से ही तय हो गई थी लेकिन नियम के अनुसार चुनाव के दिन ही उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने की घोषणा की गई है वहीं अधिकारियों ने बताया कि इस बार सेक्टर 22 ब्लॉक के अध्यक्ष के रूप में प्रदीप बोहरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौहान महासचिव सोमपाल सिंह सुमेश सचिव राजेंद्र कुमार और कोषाध्यक्ष मेहरबान सिंह को चुना गया है चुनाव में निर्विरोध जीत दर्ज करने के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि विकास के लिए वहां के निवासियों की हर संभव मदद करने की कोशिश करेगा उन्होंने बताया कि हमारे पैनल का निर्विरोध चुना जाना इस बात का गवाह है कि हम अपने सेक्टर में पूरे तन तन मन धन से लोगों की सेवा करते हैं और यही कारण है कि हमारे खिलाफ कोई भी उम्मीदवार या पैनल खड़ा नहीं हुआ था जिसके बाद हमारे पैनल की निर्विरोध जीत दर्ज हुई ।