22 सितंबर 2019 आज का दैनिक राशिफल इस राशि को मिलेगी जबरदस्त सफलता





मेष -इस राशि वालों के लिए आज का दिन काफी खुशनुमा रहने वाला है घर परिवार सभी जगह आपको प्रसन्नता का वातावरण दिखेगा इसका भरपूर लुफ्त उठाएं और अपने दिन को बेहतर करें आर्थिक मामले मजबूत होंगे स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


वृषभ- इस राशि वालों के लिए आज का दिन अपनी क्षमता को पहचानने का है आपके सामने कई विकल्प आएंगे लेकिन आपको सिर्फ उन्हीं विकल्पों पर ध्यान देना है जो आपको कामयाबी की ओर ले जाएं खानपान में सावधानी रखें।


मिथुन- इस राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद जबरदस्त रहने वाला है आफिस घर सभी जगह आपको सहयोगी वातावरण मिलेगा जिस कारण आप दिन भर खुशमिजाज रहेंगे व्यापारिक दृष्टि से भी आज का दिन बेहतर रहने वाला है।


कर्क -इस राशि वाले आज के दिन कोई भी काम जल्दबाजी से ना करें हर काम को सोच विचार कर और ठंडे दिमाग से ही करें जिससे होने वाले नुकसान हो से बचा जा सके किसी भी तनाव की स्थिति से अपने आप को दूर रखें।


सिंह -आज के दिन इस राशि वालों के सामने इच्छा अनुरूप काम करने के कई मौके मिलेंगे दोस्तों से सहयोगी वातावरण मिलेगा विरोधी परास्त होंगे रुका हुआ धन मिलने के योग हैं।

कन्या -आज के दिन आप उतावले पन से बचें और हर काम को विचार करके ही करें नहीं तो नुकसान होने के योग हैं विरोधियों से आपको मानसिक पीड़ा मिलने के योग हैं व्यापार में सोच-समझकर निवेश करें।

तुला- इस राशि वालों के लिए आज के दिन कुछ उतार-चढ़ाव आप के हौसले को तोड़ने का काम करेंगे लेकिन मायूस होने की जरूरत नहीं है आप अपने योजनाओं पर काम करते रहें सफलता जरूर मिलेगी किसी के बहकावे में ना आएं।


वृश्चिक -इस राशि वालों के लिए आज का दिन अपनी उदारता को दिखाने का है आपके दोस्त आपकी मदद चाहते हैं आप उनकी मदद अवश्य करें स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

धनु -आज आप अपनी बात को सही सिद्धि करने के लिए हठी हो जाएंगे जो आपके लिए कतई फायदेमंद नहीं है किसी भी तरीके का तर्क वितर्क करते समय सामने वाले की बातों को भी ध्यान पूर्वक सुने और तभी उसका जवाब दे स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन थोड़ा ढीला ढाला रहने वाल

मकर-इस राशि वालों के लिए आज का दिन अपने कार्य क्षेत्र में बुलंदी के झंडे गाड़ने वाला रहेगा ऑफिस में सभी कर्मचारी आपके साथ सहयोगी भावना रखेंगे जिस कारण से आप अपने कामों में सफल होते जाएंगे।लेकिन ध्यान रहे आप भी उनके साथ सहयोगी वाला रवैया अख्तियार करें कहीं ऐसा ना हो कि आप अपना काम निकालने के चक्कर में खुद का यूज करा ।



कुम्भ-इस इस राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानियों भरा रहने वाला है तारों के अनुसार आपको अपने कर्मों के फल ही मिल रहे है यह कुदरत का नियम है जैसा बोयेंगे वैसा काटेंगे स्वास्थ्य भी हल्का रहने का योग है मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


मीन-इस राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद सफलता पूर्वक गुजरेगा विरोधी परास्त होंगे रुका हुआ धन मिलेगा स्वास्थ्य में सुधार होगा कोर्ट कचहरी के कामों में सफलता मिलने के योग विरोधी परास्त होंगे।