देहरादून में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास से लाखों की नगदी भी बरामद हुई है इसके अलावा उनके पास से दो लैपटॉप एक कलर प्रिंटर नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाला पेपर और नौ एमएम की एक पिस्टल जिंदा कारतूस के साथ बरामद हुई है एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश गौतम निवासी की 540 हर्ष विहार पूर्वी दिल्ली है मौजूदा हाल में निवासी मकान नंबर 483 कॉलोनी गाजियाबाद में रह रहे हैं और दूसरा विक्रांत चौहान निवासी गोल मार्केट हापुड़ उत्तर प्रदेश हाल निवासी संत बिहार जीएमएस रोड इंजीनिय वसंत विहार देहरादून के रूप में हुई है निवासी मक्तूल पूड़ी रुड़की अभी फरार है मिली जानकारी के अनुसार राजेश और विक्रांत नकली नोट छापने की चलती फिरती मशीन हैं दोनों कभी भी कहीं पर भी नोट बना लेते थे वह चाहे होटल हो या धर्मशाला वह अपने घर में बैठकर भी नकली नोट छाप लेते थे और उन्हें बाजार में खपाने का काम इन दोनों के अलावा सबसे अधिक संजय शर्मा ही करता है बुधवार को साडे ₹600000 के नकली नोट लेकर संजय शर्मा को देने जा रहे थे इसी दरमियान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गएल
देहरादून में नकली नोट के 2 सौदागर गिरफ़्तार
देहरादून में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास से लाखों की नगदी भी बरामद हुई है इसके अलावा उनके पास से दो लैपटॉप एक कलर प्रिंटर नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाला पेपर और नौ एमएम की एक पिस्टल जिंदा कारतूस के साथ बरामद हुई है एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश गौतम निवासी की 540 हर्ष विहार पूर्वी दिल्ली है मौजूदा हाल में निवासी मकान नंबर 483 कॉलोनी गाजियाबाद में रह रहे हैं और दूसरा विक्रांत चौहान निवासी गोल मार्केट हापुड़ उत्तर प्रदेश हाल निवासी संत बिहार जीएमएस रोड इंजीनिय वसंत विहार देहरादून के रूप में हुई है निवासी मक्तूल पूड़ी रुड़की अभी फरार है मिली जानकारी के अनुसार राजेश और विक्रांत नकली नोट छापने की चलती फिरती मशीन हैं दोनों कभी भी कहीं पर भी नोट बना लेते थे वह चाहे होटल हो या धर्मशाला वह अपने घर में बैठकर भी नकली नोट छाप लेते थे और उन्हें बाजार में खपाने का काम इन दोनों के अलावा सबसे अधिक संजय शर्मा ही करता है बुधवार को साडे ₹600000 के नकली नोट लेकर संजय शर्मा को देने जा रहे थे इसी दरमियान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गएल