न्यूयॉर्क से 1 साल बाद भारत लौटे फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर



न्यूयॉर्क से 1 साल बाद इलाज करा कर लौटे ऋषि कपूर।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर का एक जमाने में फिल्म इंडस्ट्रीज में सिक्का चलता था लेकिन अब बुजुर्ग की हालात और बीमारी से ग्रसित ऋषि कपूर लगभग 1 साल के बाद न्यूयॉर्क से अपना कैंसर का इलाज करा कर वापस लौटे हैं उनके वापस लौटते ही उनके परिवार में जश्न का माहौल बन गया है घर में उनका स्वागत सादगी पूर्ण तरीके से किया गया अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है इस साधारण से बैलून में बेहद प्यार है उन्होंने बैलून की जो तस्वीर साझा की है उस पर लिखा है वेलकम 
होम ।


 बताते चलें कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में ही कैंसर का इलाज करवाने न्यूयॉर्क गए थे लगभग 1 साल तक उनका इलाज चला इस मुश्किल घड़ी में नीतू हर वक्त उनके साथ रहीं ऋषि कपूर ने पूरे हौसले के साथ कैंसर से लड़ाई लड़ी और जीतकर वापस लौटे हैं उनके बेटे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर तो अक्सर उनसे मिलने जाती थी बॉलीवुड के बहुत से सितारे न्यूयॉर्क जाकर ऋषि कपूर से मिले थे रिधिमा के माता-पिता के वापस आने की खबर पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर हो गई थी ।