गौतम बुध नगर की सदर तहसील के अधिकारियों ने राजस्व वसूली अभियान में वसूले एक करोड़ 51 लाख



गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी व उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार सदर अरविंद कुमार और नायब तहसीलदार सदर बालेन्दु भूषण वर्मा के द्वारा निरंतर रूप से राजस्व वसूली के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। तहसील के अधिकारियों द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत 1 करोड़ 51 लाख 29 हजार 793 रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई है। वसूली अभियान के अंतर्गत 84 लाख 5 हजार 667 रूपये  रेरा के मैसर्स अंसल प्राॅपर्टीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रकचर प्रा0लि0, 27 लाख 66 हजार 75 रूपये रेरा के मैसर्स उत्तम स्टील एवं एसोसिएट प्रा0लि0, 5 लाख 31 हजार 21 रूपये रेरा के मैसर्स मिस्ट डायरेक्ट सेल्स प्रा0लि0, 5 लाख रूपये रेरा के मैसर्स सिक्का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0, 4 लाख 40 हजार 182 रूपये वाहन कर के श्री एस0वी0के0 प्रा0लि0, 2 लाख 42 हजार 340 रूपये वाहन कर के मैसर्स जी0एस0 प्रीकाॅन लि0, 1 लाख 1 हजार 304 रूपये वाहन कर के मैसर्स सनराईजर्स एण्ड डेवलपर्स प्रा0लि0, 82 हजार 404 रूपये वाहन कर के मैसर्स लक्ष्मी बिल्डकाॅन, 1 लाख 95 हजार रूपये खाद्य सुरक्षा के मैसर्स मदर डेयरी फूड एण्ड कन्ट्रक्शन, 82 हजार रूपये खाद्य सुरक्षा के मैसर्स टाॅप एण्ड टाउन लि0 ग्रान्ड, 15 लाख 83 हजार 800 रूपये श्रम देय के मैसर्स पी0एम0इ0 पावर सोल्यूशन्स लि0 तथा 2 लाख रूपये  कापरेटिव सोसाइटी के ऐजाज हैदर जैदी से वसूली की गई है।*
    *उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व मे उनके सहयोगी अधिकारी बकायेदारों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं। तहसीलदार ने तहसील के सभी बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*