टिकैत नगर - बाराबंकी आवारा जानवरों ( सांड़ो) के कारण आऐ दिन घटित होती है गंभीर घटनाएं। जिस के कारण आज एक गरीब किसान की आवारा सांड़ के हमले के कारण जान चली गई। यह घटना आज सुबह की लगभग चार पांच बजे की है जब ननकू कोरी पुत्र स्व बाबादीन निवासी भवनियापुर मजरे बनगांवा अपने खेत की रखवाली के लिए अपने खेत जा रहा था तभी उसे आवारा सांड के द्वारा हमला कर मरणासन्न कर दिया घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों के द्वारा तत्काल टिकैत नगर सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया किंतु डाक्टरों के द्वारा पीडित का प्राथमिक उपचार के बाद बाराबंकी रेफर किया गया जैसे ही परिजनों के द्वारा अस्पताल से बाहर आते समय ही पीडित की मौत हो जाती हैं जिस पर ग्रामीणो द्वारा शव को सडक पर रखकर कर बी डी ओ दरियाबाद व प्रशासन के विरूद्ध नारे बाजी सुरू कर देते है जिस पर इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को घटना की तत्काल सूचना देकर मामले की गंभीरता से अवगत कराया जिसके उपरांत राम सनेही घाट C O और उप जिला अधिकारी के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर पीडित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देने के पश्चात शव को मुख्य मार्ग से हटवाया गया तब जाके मुख्य मार्ग का आवागमन सुरू हो सका। उत्तर प्रदेश राज्य मे आयें दिन ऐसी घटनाओं से न जाने कितने निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है किंतु राज्य सरकार के सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस समस्या पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए ताकि नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिल सके और आवारा जानवरों के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके ताकि ऐसी घटनाओं से जन हानी न हो। जिले में व नगर पंचायत व गांव में जगह-जगह आवारा जानवरों के कारण नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है जिस कारण आवारा सांड़ो के लड़ने व हमले से कई निर्दोष नागरिको की जान जा चुकी है।ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को व संबधित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को नागरिकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की जरुरत है जिससे आम जनमानस मे सरकारों के प्रति विश्वास कायम रहे।
चमन कौशल (पत्रकार)
(RTI ACTIVIST)
(Lic ADVISAR)
(RTI ACTIVIST)
(Lic ADVISAR)