नोएडा, रेहडी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों पर प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे अमानवीय व्यवहार रोजी-रोटी पर हमले के खिलाफ सीटू के नेतृत्व में एकजुट होकर आन्दोलन पर है गौरतलब है कि 30 अगस्त 2019 को लगभग 8000 हजार पथ विक्रेताओं ने नोएडा प्राधिकारण पर जोरदार धरना प्रर्दशन कर नोएडा प्राधिकरण को गरीबों की ताकत का एहसास करा दिया यह प्रदर्शन संख्या बल के हिसाब से ऐतिहासिक रूप से सफल रहा है कई दौर की बातचीत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रर्दशनकारियों ने पुनः सोमवार 2 सिम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया। शनिवार 31 अगस्त 2019 को नोएडा सैक्टर-18 नोएडा पार्क में रेहडी-पटरी के नेताओं की बैठक हुई बैठक में आन्दोलन का और विस्तार की योजना तय कि गई और सभी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों के लेकर नोएडा आथर्टी पहुॅचने की जिम्मेदारी दी गई।
गंगेश्वर दत्त शर्मा