नोएडा मैं इन दिनों एटीएम में कोई ना कोई कमी और खराबी देखने को मिलती है अभी ताजा मामला है कि ममुरा में एक एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गया जिसमें उसे 500 के नोट की जगह ₹200 का नोट मिला यह मामला ममुरा के एक नंबर गली स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम का है जिसमें मामूरा निवासी देवीसिंह किसी काम से पैसे निकालने के लिए एटीएम गए तो एटीएम ने उन्हें पांच सौ की बजाय दो सौ का नोट निकाल कर दे दिया जिसके जिसके बाद बिजली कर्मचारी देवी सिंह ने इस बात की जानकारी टैप न्यूज इंडिया को दी एक दूसरा मामला सेक्टर 121 स्थित आईसीआईसीआई बैंक का है जिसमें एक निजी चैनल के पत्रकार बृहस्पतिवार को सुबह क्योलो काउंटी सोसायटी के सामने स्थित आईसीआईसीआई के एटीएम में पैसे निकालने गए उन्होंने ₹6000 निकाले दो 2000 के तीन नोट निकले इसमें एक नोट का साइज उन्हें कुछ अलग दिखा जो देखने में नकली जैसा प्रतीत हो रहा था उन्होंने उस नोट को कई लोगों को दिखाया तो सब ने उसको नकली साबित कर दिया ।
पत्रकार ने इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की तब बैंक अधिकारी उस पर टालमटोल
रवैया दिखाने लगे इसके बाद फिर वह उसी एटीएम पर पहुंचे और दीवार पर गार्ड का नंबर लिखा था पत्रकार ने गार्ड को फोन कर मौके पर बुलाया इसके बाद उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस से शिकायत की इस पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक को नकली नोट के निकलने की जानकारी दी पुलिस व बैंक दोनों इस मामले की जांच कर रही है तीसरी घटना नोएडा के मामूरा में हुई जिसमें एटीएम में पैसे निकालने गए व्यक्ति ने जैसे ही एटीएम के गेट का दरवाजा पकड़ा उसे जोर का करंट लग गया गनीमत यह रही कि आसपास वाले लोगों ने डंडा मार कर उसको बचा लिया लेकिन वह व्यक्ति अच्छे खासे आर्थिक झटके में जरूर आ गया।
पत्रकार ने इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की तब बैंक अधिकारी उस पर टालमटोल
रवैया दिखाने लगे इसके बाद फिर वह उसी एटीएम पर पहुंचे और दीवार पर गार्ड का नंबर लिखा था पत्रकार ने गार्ड को फोन कर मौके पर बुलाया इसके बाद उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस से शिकायत की इस पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक को नकली नोट के निकलने की जानकारी दी पुलिस व बैंक दोनों इस मामले की जांच कर रही है तीसरी घटना नोएडा के मामूरा में हुई जिसमें एटीएम में पैसे निकालने गए व्यक्ति ने जैसे ही एटीएम के गेट का दरवाजा पकड़ा उसे जोर का करंट लग गया गनीमत यह रही कि आसपास वाले लोगों ने डंडा मार कर उसको बचा लिया लेकिन वह व्यक्ति अच्छे खासे आर्थिक झटके में जरूर आ गया।