शिवसैनिकों ने चलाया देश हित में शिव सैनिक बने अभियान

प्रयागराज में आज  शिवसैनिकों के आस्था का केंद्र पूर्व जिला कार्यालय प्रयायागराज के प्राचीन महाकाली मंदिर महुवारी  में माता की की पूजा अर्चना करने के उपरांत यमुनापार में शिवसेना का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे शिवसैनिकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा नए शिवसैनिक  तैयार करने पर जोर  दिया गया
और आगे भी जिले भर में ढ़ाई लाख नए शिव सैनिक तैयार करने का  लक्ष्य रखा गया  शिवसैनिकों ने बताया कि जिलें में किसान, बेरोजगार, बंद कल-कारखाने, और जिले से भारी मात्रा में युवाओं के रोजगार के लिए पलायन, जैसी समस्याओं से निपटने के लिए शिवसेना को नया स्वरुप देने का संकल्प लिया गया है।
बताते चले कि शिवसेना ने भी अन्य पार्टियों की तरह
अपनी सेना में दो प्रकार का सदस्यता फार्म बनाया है जिसमे एक सामान्य सदस्य और दूसरा सक्रिय सदस्य  होंगे बताया गया कि संगठक के सक्रिय सदस्य को  ही पार्टी में किसी भी प्रकार का पद दिया जाएगा और सक्रिय सदस्य बनने के लिए सदस्य को पहले कमसे कम 50 सामान्य सदस्य बनाने होंगे।
रिपोर्ट-
अंकित तिवारी