रुदौली अयोध्या लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उम्मीद से ज्यादा सफलता दिलाने वाली योजनाओ में शुमार और सबसे छोटे किसानों के लिए संजीवनी का काम करने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने किसानों के खातों में इसी सप्ताह खरबो रुपया भेजने की तैयारी कर ली है। ज्ञात हो कि जिन किसानों को पूर्व में दो - दो हजार की दो किस्तें मिल चुकी है उन किसानों को तीसरी क़िस्त क ₹2000=00 रुपया और जिन कृषको को अभी तक लाभ नही मिला है उन्हें दो -दो हजार की दो किस्तें मिलने जा रही है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी सप्ताह किसानों के खातों में धनराशि पहुच जाएगी। जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी अयोध्या राम प्रेस यादव ने इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ योजना बताते हुए कहा कि जिन किसानों के पास 40 - 50 एअर से लेकर 100 एअर तक जमीन है उन्होंने कभी सोचा नही था कि उन्हें खेती करने के लिए 6000 ₹ प्रतिवर्ष अनुदान मिलेगा। क्योकि वह लाख कोशिशो के बाद भी प्रतिवर्ष ₹6000=00 का अनाज पैदा नही कर सकते है।