नोएडा शहर में इन दिनों बाइक सवार बदमाशों का कहर छाया हुआ है जिससे लोक भयभीत है क्योंकि यह बाइक सवार लुटेरे कभी भी किसी पर भी आफत बनकर टूट पड़ते हैं और जब तक लोग समझें इससे पहले वह लोग अपना काम करके चंपत हो जाते हैं यह बदमाश दिनदहाड़े लोगों को लूट कर अपनी दहशत फैला रहे हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 65 की एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी और सेक्टर 63 निवासी मनमोहन शर्मा से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मोबाइल और पर्स लूट लिया शर्मा रात करीब 8:00 बजे सेक्टर 65 स्थिति एक कंपनी में काम से गए थे जहां से निकलने के बाद वह मोबाइल से बात करते हुए जा रहे थे तभी बदमाशों ने पीछे से आकर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया और फरार हो गए
दूसरी घटना सेक्टर 39 में एक युवती के साथ घटी जिसमें सदरपुर गांव निवासी प्रिया यादव दोपहर 2:00 बजे सेक्टर 39 की तरफ पैदल जा रही थी तभी पीछे से आया बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया जब तक प्रिया को समझ पाती तब तक अपराधी नौ दो ग्यारह हो गए।
तीसरी वारदात सेक्टर 18 की है जिसमें सेक्टर 21 के रहने वाली पायल गुप्ता का पर्स बाइक सवार बदमाश श्रीनगर फरार हो गए पायल चौथी घटना सेक्टर 18 के जीआईपी मॉल की है जिसमें सेक्टर 137 के निवासी सौरभ सिंह से भी बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए ।
इसके अलावा एक घटना और प्रकाश में आई है जिसमें सेक्टर 11 में भी वारदात को अंजाम दिया गया उक्त घटना में भी बाइक सवार बदमाशों ने सुधांशु से मोबाइल लूट लिया वह अपने मोबाइल से बात करते हुए जा रहे थे तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए