नोएडा के सेक्टर 25 में स्थित एक मॉल में आग लग गई जिससे पूरे मॉल में धुआं भरने से अफरा तफरी का माहौल बन लेकिन गनीमत यह रही कि इस इस आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है मॉल में मौजूद सभी 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है आग किस कारण से लगी है इसकी जांच हो रही है लेकिन कारण अभी तक पता नहीं चल सका आग की खबर इलाके में फैलते ही तुरंत ही फायर ब्रिगेड को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया गया समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया जिसके बाद एक अग्निसमन कर्मचारी से बात करने पर पता चला है कि आग माल की दूसरी मंजिल पर लगी थी वहीं पर एक रेस्टोरेंट है जिसमें कुछ लोग खाना खा रहे थे तभी रेस्टोरेंट की चिमनी में आग लग गई चूंकि रेस्टोरेंट की चिमनी का मुंह मॉल के छत पर खुलता है इसलिए वहां से भी आग की लपटें निकलने लगी और देखते ही देखते मॉल में धुआं भरने लगा अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि प्रथम जांच में रेस्टोरेंट कर्मियों की लापरवाही सामने आई है जिसकी जांच चल रही है