कासगंज में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कासगंज नगर के द्वारा सेल्फी विद कैम्पस यूनिट अभियान चलाया गया जिसमें श्री गणेश इंटर कॉलेज की कार्यकारिणी के साथ बैठक कर वृक्षारोपण किया गया व आगामी कार्यक्रमों की लोगो को जानकारी दी गयी जिसमें दिव्य भारद्वाज जिला विस्तारक ABVP कासगंज, नगर संयोजक दीपक जैन , मानेश कुमार , मृदुल तिवारी कालेज अध्यक्ष , यश श्रीवास्तव कालेज मन्त्री , आराम सिंह कालेज उपाध्यक्ष , नीशू उपाध्याय कालेज उपाध्यक्ष , शिवम उपाध्याय सहमंत्री , दीपान्शू कुशवाह सहमंत्री , शोभित वशिष्ठ सहमंत्री , हर्षवर्धन , अंकित वर्मा कालेज sfd ,वीरेश कुमार , हर्षित मिश्रा , खुशी अग्रवाल , लीनाक्षी , कोमल साहू , राहुल कुमार उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-अंकित तिवारी