कहते हैं पैसे का लालच और जरूरत इंसान की उम्र नहीं देखता यही कारण है यह लोग पैसा कमाने के लिए कितना भी नीचे तक गिर जाते हैं पुलिस की जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग 88 साल की महिला पिछले 30 सालों से हेरोइन तस्करी के धंधे में लिप्त है और वह दिल्ली के इंद्रपुरी थाने की घोषित बदमाश भी है पुलिस ने उसके पास से 16 ग्राम हेरोइन बरामद की है ।
राजधानी के तमाम इलाकों में उस बुजुर्ग हेरोइन तस्कर को अब अम्मा के नाम से जाना जाता है जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि 27 अगस्त को जिले के नारकोटिक्स में तैनात एसआई चरण सिंह को मुखबिरी के आधार पर मिली जानकारी से ज्ञात हुआ की राजधानी किसी से हेरोइन की खेप लेकर इंद्रपुरी स्थित अपने घर आने वाली है सूचना पर पहुंची टीम ने लोहामंडी नारायणा 5 ओवर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दी कुछ देर के बाद वहां पर राजरानी आई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी लेने के बाद उनके पास से लगभग 16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है पुलिस ने बताया कि यह 88 साल की हेरोइन तस्कर अम्मा उर्फ राजा रानी एक मानी हुई ड्रग सप्लायर है और यह पिछले 30 वर्षों से नशे के कारोबार को बढ़ावा देने में लगी हुई है जिस पर पुलिस ने लगभग 9 मामले दर्ज किए हैं सोचने वाली बात यह है कि 88 साल की उम्र होने के बावजूद इस महिला को पैसों की इतनी ज्यादा भूख है कि वह नई पीढ़ी को नशे के दलदल में झूमती जा रही है।