नई दिल्ली दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को एक और बड़ी राहत देने का ऐलान कर दिया है दिल्ली में 200 यूनिट बिजली का बिल माफ करने के बाद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को एक और तोहफा दिया है ।
जिसमें 31 मार्च तक बकाया सभी पानी के बिल माफ किए जाएंगे इसके तहत एफ श्रेणी की कालोनियों में रहने वाले लोगों का पानी का पूरा बिल माफ किया जाएगा जबकि ए से लेकर डी श्रेणी की कालोनियों के लोगों को बकाया बिल में मूलधन के 25 से 30 फ़ीसदी पानी का बिल का भुगतान करना होगा अरविंद केजरीवाल के अनुसार बिल माफी की योजना 30 नवंबर तक जारी रहेगी इस बीच जो भी उपभोक्ता ने मीटर लगवा लिया है वह भी इस योजना के दायरे में आएंगे जिसके तहत 31 मार्च 2019 तक का बकाया सभी पानी का बिल माफ होगा सीएम ने बताया कि बीते करीब 5 सालों में पानी के बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर दिल्ली सरकार ने सुधार किया है फिलहाल करीब 93 फ़ीसदी कालोनियों में पानी की लाइन पड़ी है।
लेकिन जल्द ही हम 100% दिल्ली वालों को पानी देने के लिए कटिबद्ध है पहले यह आंकड़ा लगभग 85% था वहीं हमारी सरकार में पिछले 5 सालों में काफी सुधार किया गया है जिससे लगभग 15% बढ़ोतरी हुई है अगले 5 सालों में यह आंकड़ा 40% तक जाने की संभावना है इस पर जल बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं के घर में पानी के मीटर नहीं लगे हैं वह लिस्टेड कंपनियों में से किसी भी कंपनी से मीटर खरीद कर अपने वहां लगवा सकता है उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी जल बोर्ड के स्थानीय कार्यालय में जमा करनी होगी जिसके बाद हमारे कर्मचारी स्वयं उपभोक्ता के घर जाकर लोगों से मिलकर उनका काम करवाने की कोशिश करेंगे ।