मेष- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला फलदायक रहने वाला है किसी बड़े अधिकारी से आप का मनमुटाव हो सकता है जो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है इसलिए अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें नए संबंध बनने से आपका भाग्य चमक सकता है और सामाजिक और राजनीतिक सम्मान मिलेगा दोस्तों रिश्तेदारों या परिवार के संग लंबी यात्रा पर जाने की संभावना है लेकिन इस यात्रा पर आप अपनी पत्नी को साथ ले जाना नहीं भूले जिससे आपका सफर मंगलमय होगा।
वृषभ -आज आपको परिश्रम अधिक करना पड़ेगा जिसके बाद अचानक धन लाभ की संभावनाएं हैं आप अपनी नई योजनाओं की ओर ध्यान देकर चले यदि आप व्यवसाई हैं तो आवश्यक है की शारीरिक श्रम के साथ-साथ आप मानसिक श्रम पर भी ध्यान दें अगर आप सरकारी नौकर हैं तो वरिष्ठ अधिकारियों का कोप भाजन का शिकार हो सकते हैं लेकिन शाम के समय सामाजिक संबंध अपने आप सुधर ते हुए नजर आएंगे ईश्वर का ध्यान करें।
मिथुन --इस राशि वालों के लिए आज के दिन शुरुआत में थोड़े बहुत लाभ की संभावना है नौकरी से जुड़े कुछ मुद्दे हल हो सकते हैं अगर आप व्यापारी हैं एक बात ध्यान रखें कि कोई भी व्यापार छोटा और बड़ा नहीं होता है एक बार अगर उसका अनुभव हो जाए तो बस दुनिया आपकी मुट्ठी में ही है इसलिए पूरा मन लगाकर अपने काम को करें ईश्वर आपको कामयाबी देगा।
कर्क राशि- इस राशि वालों के लिए आज का दिन मस्त मौला रहने वाला रहेगा लेकिन आज आप किसी भी विरोध में और आलोचना के चक्कर में ना पड़े अगर कोई विरोधी आपकी आलोचना करता है तब उसे भी आप नजरअंदाज कर कर चलें दोपहर के बाद आपके सभी काम बनने लगेंगे सफलता आपके कदम चूमेगी आप अपने सामाजिक क्षेत्र में मेलजोल बढ़ाने में कामयाब होंगे जिनका कुछ समय समाज के साथ व्यतीत हो सकता है जो आपके लिए बेहतर है।
सिंह--इस राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा बचाव करने वाला रहने वाला है आज शत्रु आप के खिलाफ षड्यंत्र रचते रहेंगे इसलिए उनकी चालों को समझे और अपना बचाव करें बेकार की चिंताओं से अपने मन को दुखी ना करें और जो हो रहा है उसे चलने दे बस या ध्यान रखें कि कहीं पर भी आप से कोई चूक न रहे आज के दिन आपको नई उपलब्धियों के साथ कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी क्योंकि आज आपको सामाजिक जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है।
कन्या --इस राशि वालों के लिए आज अपने लोगों से सुख पारिवारिक मंगल कार्यों की खुशी होगी रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने से थोड़ा गुस्सा आ सकता है जिस पर आप को काबू रखने की जरूरत है घर परिवार की समस्याएं सुधरने लगेगी राजकीय मदद मिलेगी आज आप किसी भी बेकार की बात से अपने आप को बचा कर रखें दोपहर के बाद आपको लाभ मिलने की संभावना है तब तक आप अपनी जुबान को बंद ही रखें तो बेहतर है।
तुला --आज आपके पद और अधिकार की महत्त्व कांचा अंतर्विरोध को जन्म देगी समस्याओं के समायोजित समाधान न मिलने से मानसिक अशांति बनी रहेगी दूर की यात्रा का प्रबल योग बन रहा है आप अपने कामों से थोड़ी छुट्टी लेकर बाहर कहीं घूमने फिरने जाएं अपने साथ आप अपने बच्चों को भी उस यात्रा में शामिल करें और दुनियादारी को चीजों को ऑफिस में ही छोड़कर यात्रा करें क्योंकि आपके दिमाग में इस समय इधर-उधर के फ़ितूत चल रहे हैं जिनसे आपको रेस्ट देने की जरूरत है।
वृश्चिक --आज आपका दिन कुछ बेहतर और विशेषकर दिखाने की चाह में व्यतीत होगा अधिकारी से अच्छी सांठगांठ बनेगी जिससे किसी सरकारी संस्था से दूरगामी लाभ की पृष्ठभूमि तैयार हो सकती है आप अपने निराशाजनक विचारों से बचें क्योंकि आपके विचार आपके कामो में रुकावट पैदा कर सकते हैं ऐसा कोई काम नहीं जो आप नहीं कर सके।
धनु-- इस राशि वालों के लिए आज का दिन किसी विशेष घटनाक्रम के अंतर्गत कहीं फंसा हुआ धन आश्चर्यजनक रूप से आज आपको प्राप्त होने की संभावना है इससे आपका विश्वास धर्म और अध्यात्म में बढ़ेगा आपको पूजा-पाठ पर यकीन होगा ईश्वर की आराधना करेंगे लेकिन इन सबके बीच रोजमर्रा के कामों में ढील ना करें आज आपके नए संपर्कों का सितारा बुलंद रहेगा।
मकर --आज आप कार्यक्षेत्र में अपने दोस्तों और वरिष्ठ अधिकारियों से थोड़ा वाद विवाद की स्थिति में रहेंगे जिससे आपके बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं इसलिए खुद पर नियंत्रण रखें और स्थिति को संभालने की कोशिश करें आज के दिन आपके पराक्रम में वृद्धि होगी इसलिए आपके शत्रु का मनोबल थोड़ा डाउन होगा आज किसी मेहमान के आगमन से आप प्रसन्न चित्त हो जाएंगे दिन की शुरुआत थोड़ी हल्की रहने वाली है लेकिन दोपहर के बाद समय आपके पक्ष में आ जाएगा।
कुंभ --इस राशि वालों के लिए आज ग्रहों की स्थिति शुभ प्रभाव देने की ओर इशारा कर रही है जिससे आपको सभी कामों में सफलता मिलेगी लेकिन आप अति उत्साही होने से बचे हैं आज आप कोई बड़ी नई खरीदारी भी कर सकते हैं और स्थान परिवर्तन का भी सुखद संयोग बना हुआ है सांसारिक भोग के अलावा घर गृहस्ती के उपयोग के लिए कुछ पसंदीदा वस्तुएं भी खरीद सकते हैं जिससे आपका परिवार भी आपसे काफी खुश रहने वाला है।
मीन आज का दिन मस्त मौला वाला रहेगा संतान से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज ना करें हल करने में व्यतीत होगा किसी प्रतियोगिता में आपकी जीत हो सकती है किसी खास उपलब्धि से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा इन सब के बावजूद सेहत का ध्यान रखें घर परिवार मैं खुशी के वातावरण बना रहेगा आज आपका कहीं पर जाने का प्लान सफल होगा जिस प्लान के द्वारा आप धन अर्जित कर सकते हैं