टिकैत नगर - बाराबंकी लापता बच्चे को महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने खोज निकाला नगर पंचायत टिकैत नगर में कल दिनांक 30/08/2019 को समय लगभग 3 बजे मोहम्मद हुसैन ( उम्र-11 वर्ष) पुत्र अकबर अली निवासी टिकैत नगर मोहल्ला धधवारा के द्वारा नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद गया और वहीं से अचानक लापता हो गया जिसकी घरवालो के द्वारा काफी समय तक खोजबीन की गईं किंतु कोई जानकारी नहीं हो सकी जिसकी सूचना घरवालों के द्वारा रात्रि में 9:30 बजे थाना टिकैत नगर पुलिस को दी गई जिस पर तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस प्रशासन द्वारा जांच सुरू की गईं। जिसके फलस्वरूप बच्चे को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ से बरामद किया और थाने लाकर बच्चे को परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस प्रशासन के संबंधित विभागीय अधिकारियों के इस सराहनीय कार्य से परिजनों मे खुशी है। इस घटना की समस्या का समाधान कराने हेतु थाना प्रभारी टिकैत नगर पी के झा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जिसमे एस आई छट्टू चौधरी , एस आई के के सिंह , एस आई विनय सिंह , पी एन तिवारी व कांस्टेबल सूरज श्रीवास्तव सहित पुलिस की पूरी टीम लगी रही। जिनके प्रयास से बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। और घरवालों से बच्चे से सहानुभूति पूर्ण व्यवहार अपनाने को कहा गया।
चमन कौशल (पत्रकार)
( RTI ACTIVIST)
( Lic ADVISAR )
( RTI ACTIVIST)
( Lic ADVISAR )